अमिताभ बच्चन ने मुंबई में खरीदा नया घर, पार्थेनन इलाके में होगा 12 हजार स्क्वायर फीट का नया आशियाना
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक और आलीशान आशियाना खरीदा है। उनका नया घर 12 हजार स्क्वायर फीट में फैला है। बिग बी ने बी टाउन के फोर बंगलो एरिया की पार्थेनन में एक न्यू होम खरीदा है। इसके साथ ही एक्टिंग के ‘शहंशाह’ के पास मायानगरी में 7 बड़ी प्रॉपर्टी हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन का ये नया घर पार्थेनन इमारत की 31वीं फ्लोर पर स्थित है। इसका एरिया करीब 12 हजार स्क्वायर फीट है। वैसे तो अमिताभ बच्चन को स्वतंत्र बंगला में रहने की आदत है, पहले प्रतीक्षा और अब जलसा उनका नया पता है। अमिताभ ने नया घर इंवेस्टमेंट के लिहाज से खरीदा है। मीडिया में आ रही रिपोर्टों के मुताबिक इस संपत्ति के लिए कितनी कीमत चुकाई गई है। इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है। वहीं बीते दो साल में अमिताभ बच्चन द्ववारा दूसरी प्रॉपर्टी खरीदी है। उन्होंने बीते साल भी एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। इस प्रॉपर्टी के पहले अमिताभ बच्चन के अकेले मुंबई में 6 लग्जीरियस बंगले हैं। इस समय जिस घर में वो रहते हैं, उसका नाम ‘जलसा’ है, ये 10 हजार स्क्वायर फीट में फैला इंडिपेंडेंट बंगला है। इसमें वह अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं। इससे पहले वे अपने माता- पिता के साथ ‘प्रतीक्षा’ में रहते थे । इस घर से उनकी कई यादें जुड़ी हैं, वो जब तब इसमें आकर समय बिताते हैं। ‘जलसा’, प्रतीक्षा के अलावा उनका तीसरा बंगला ‘जनक’ है। यहां उनका आफिस है, जहां से वे व्यवसायिक गतिविधियां आपरेट करते हैं। उनके चौथे बंगला का नाम ‘वत्स’ है। इसके पहले साल 2013 में बिगबी ने तकरीबन 60 करोड़ रुपए कीमत वाला एक पुराना बंगला खरीदा था, ये उनके प्रेजेंट घर ‘जलसा’ के ठीक पीछे स्थित है। अमिताभ ने अपनी छठवीं प्रॉपर्टी पिछले साल खरीदी थी।