झारखण्ड-रांची से लापता नाबालिग लखनऊ में मिली, दुष्कर्मी ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार
रांची.
पिछले महीने लापता हुई रांची की 13 वर्षीय लड़की को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बचाया गया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। रविवार को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। लड़की के परिवारवालों ने बताया कि वह 16 अगस्त को स्कूल से अपने घर वापस नहीं लौटी थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
लड़की ने बताया कि उसे 16 अगस्त को एक युवक उसे बुंडू बस स्टैंड ले गया था, वहां से एक दूसरा युवक उसे पटना ले गया। तमाड़ थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि लड़की को पटना में एक ट्रक में बैठाने के बाद युवक गायब हो गया। ट्रक चालक ने लड़की से दुष्कर्म किया और उसे लखनऊ में छोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा, हमने रविवार को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के बयान में कई कड़ियां गायब हैं। हम इन कड़ियों को एक-एक कर जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पॉक्सो एक्ट के अलावा दुष्कर्म और मानव तस्करी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह ने कहा, हमने जांच शुरू कर दी है। हम एफआईआर में पीड़िता के दावों की जांच में जुटे हैं। बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने दावा किया कि लड़की को पटना में एक ट्रक चालक को बेच दिया गया था। उन्होंने कहा कि लड़की लोकल पुलिस को 20 अगस्त को मिली थी। उन्होंने बिना एफआईआर दर्ज किए लड़की को लखनऊ में राजकीय बालिका गृह के हवाले कर दिया।