September 27, 2024

बिना अनुमति शराब परोसने वाले 17 होटल और ढाबों पर छापा, अवैध शराब जब्त

0

भोपाल

कलेक्टर अविनाश लवानिया को बीते दिनों शिकायत मिली थी कि ग्रामीण इलाके एवं हाईवे के ढाबों पर बिना अनुमति देर रात तक शराब पिलाई जा रही है। ऐसे में कलेक्टर ने सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी को इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के बाद आबकारी अमले ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी देर रात छापामार कार्रवाही की। आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर देर रात बैरागढ़ एवं केरवा रोड क्षेत्र के होटल, ढाबे पर जांच की गई। फंदा रोड में व्हाईट आर्चिड, ट्री चैप्टर, हाईड आउट होटल, ढाबे अवैध स्थलों पर बिना अनुमति शराब पीने और पिलाने पर करीब 17 संस्थानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।    इसी तरह, गांधीनगर बस्ती में आबकारी दल ने कार्यवाही करते हुए 45 लीटर हाथभट्टी मदिरा और 110 किलोग्राम गुड लाहन बरामद किया, जिसमें 3 प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें आरोपी चंद्राबाई पत्नी खोपा बंजारा को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य टीम द्वारा ग्राम कजलीखेड़ा में अवैध हाथभट्टी मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करने पर 60 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किए गए। इसमें 6 प्रकरण दर्ज हुए हैं जिसमें आरोपी रेखा बाई पत्नी कैलाश बंजारा, गुड्डीबाई पत्नी प्रभु बंजारा, कस्तूरी बाई पत्नी धनसिंह बंजारा को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *