November 30, 2024

तारासेवनिया में सरपंच पति ने फहराया था तिरंगा, पत्नी को थमाया नोटिस

0

भोपाल
 जिले की ग्राम पंचायत तारासेवनिया में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर महिला सरपंच के बजाय उनके पति के द्वारा तिरंगा फहराया गया था। इस मामले में अब जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह द्वारा महिला सरपंच को नोटिस जारी किया गया है। ग्राम पंचायत में महिला सरपंच सावित्री बाई हैं। उन्हें बुधवार तक यानी आज जवाब पेश करने के लिए कहा गया है।

15 अगस्त को तारासेवनिया के पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर महिला सरपंच की जगह पति पतिराम ने तिरंगा फहराया था। इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह से की गई। शिकायत मिलने पर सीईओ ने महिला सरपंच को नोटिस जारी कर बुधवार दो बजे तक जवाब मांगा है।

नोटिस में कहा गया है कि सरपंच का कृत्य मप्र पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 के प्रावधानों के विपरीत है। क्यों न आपके विरुद्ध मप्र पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए पद से पृथक कर दिया जाए। इस कृत्य के लिए उन्हें 6 साल के लिए पंचायत चुनाव से निष्कासित भी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इस मामले में जांच के बाद फंदा जनपद सीईओ शंकर पांसे ने सरपंच पर कार्रवाई करने के लिए जिला पंचायत सीईओ सिंह को पत्र लिखा था। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को नोटिस जारी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *