September 27, 2024

रिटायर्ड IPS अधिकारियों ने केजरीवाल पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

0

नई दिल्ली
 आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत पूर्व आईपीएस अधिकारियों की ओर से की गई है। आईपीएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है, जिसमें अरविंद केजरीवाल के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।

दरअसल, पूरा मामला सूरत का है, जहां केजरीवाल एक ऑटो वाले के यहां खाना खाने के लिए ऑटो में बैठकर जाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑटो में बैठने से रोका था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी राजनीतिक लोगों ने जमकर आलोचना की।

बता दें कि केजरीवाल हर हफ्ते दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाते हैं। वह कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। गुजरात और हिमाचल में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। केजरीवाल एंड टीम दोनों राज्यों में पूरे दमखम के साथ ताल ठोक रही है। केजरीवाल गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा ठोक रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *