November 24, 2024

राजस्थान-अजमेर में अपहरणकर्ता पांच घंटे में पकड़े, दो बुजुर्ग बहनों को सुरक्षित बचाने की सराहना

0

अजमेर.

राजस्थान के अजमेर जिले में आज सुबह प्रॉपर्टी को लेकर दो बुजुर्ग महिलाओं के अपहरण के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद आमजन पुलिस की जमकर सराहना कर रहा है। अजमेर में बेशकीमती जमीन को जाली दस्तावेज बनाकर कब्जाने की नीयत से दो बुजुर्ग महिलाओं के अपहरण के मामले में अजमेर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर मात्र 5 घंटे में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपियों के साथ अपहरण के दौरान काम में ली गई ब्लैक स्कॉर्पियो कर भी जब्त कर लिया। इस मामले में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वासुदेव देवनानी पीड़ित परिवार के निवास स्थान पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं की कुशलक्षेम भी पूछी थी।

देवनानी हुए सक्रिय पूरे मामले की करी मॉनिटरिंग
अजमेर बजरंग रोड स्थित एक घर से दो महिलाओं के अपहरण मामले में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संज्ञान लेते हुए शनिवार शाम पीड़ित महिलाओं के आवास पर पहुंच और पूरे घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले सुबह घटना की जानकारी मिलते ही देवनानी ने पूरे घटनाक्रम पर सक्रिय रूप से मॉनिटरिंग की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तुरंत एक्शन के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की और महिलाओं को अपहर्ताओं से मुक्त कराया।

पुलिस की तत्परता आई काम
अजमेर जिले में दो महिलाओं के अपहरण के मामले में एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर जिला पुलिस की त्वरित कार्रवाई की, जिसकी आमजन जमकर सराहना कर रहा है। अजमेर शहरवासी पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा भी करते नजर आ रहे हैं। एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को दो महिलाओं के अपहरण की जैसे ही सूचना मिली जिसके बाद क्रिश्चनगंज गंज थाना पुलिस, सिविल लाइंस थाना पुलिस और गेगल थाना पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी। त्वरित कार्रवाई और सामंजस्य से पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर महिलाओं को सुरक्षित बचा लिया।

बिना समय गंवाए पुलिस ने की नाकाबंदी
एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज सुबह घर से 2 बुजुर्ग महिलाओं के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने संभावित रास्तों पर नाकाबंदी शुरू कर दी और पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी। पुलिस ने कुशल टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पता लगाया और ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से दो अपहरणकर्ता अल्लाहरखा बिल्डिंग स्टेशन रोड निवासी मोहम्मद आदिल शेख पुत्र शेख अब्दुल रउफ, पंचशील ए ब्लॉक निवासी रोहित यादव पुत्र महेश चंद्र, अंदर कोट निवासी मोइनुद्दीन खान पुत्र रोशसन अली व वजीराबाद उतरी दिल्ली निवासी होशियार सिंह उर्फ मुकेश पुत्र तारपाचंद को गिरफ्तार किया है । वही पीड़ित महिला कुमकुम जैन और रमारानी जैन को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया।

पुलिस की कार्य प्रणाली की करी सराहना
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीमों की सराहना की और कहा कि पुलिस की सतर्कता और टीम वर्क के कारण अपहरणकर्ताओं को जल्द ही पकड़ लिया गया। मामले की जांच भी की जा रही है और गिरफ्तार बदमाशों से अन्य अपराधों में भी संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है। इस प्रकार अजमेर पुलिस ने एक और बार यह साबित कर दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस के इस कार्य की आमजन जमकर सराहना कर रहा है। वहीं कार्रवाई में शामिल टीम की प्रशंसा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने टीम को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *