मैं रीमेक बनाने से तंग आ चुका हूं: सन्नी देओल
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल रीमेक फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं। सन्नी देओल ने कहा कि रीमेक बॉलीवुड में काम नहीं करती है क्योंकि उनकी मूल आत्मा में कमी होती है और इसलिए वे काम नहीं करती है। सन्नी देओल ने कहा कि मैं हमेशा कुछ अलग ढूंढता हूं। जैसे, मैं रीमेक बनाने से तंग आ चुका हूं। मैंने उनमें से एक या दो की होगी, लेकिन मुझे कुछ नया पसंद है। कई बार जब हम रीमेक करते हैं, तो वो गड़बड़ हो जाती हैं क्योंकि ओरिजन फिल्म में एक आत्मा होती है और यहीं बात हम रीमेक में किसी तरह हम चूक गए। सनी देओल ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि उन्हे 80 के दशक में अलग और नई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा, जब मैं इंडस्ट्री में आया, मेरे पिताजी (धर्मेंद्र), अमित जी (अमिताभ बच्चन), शत्रु जी (शत्रुघ्न सिन्हा), ये सभी स्टार्स थे। सिनेमा एक अलग जॉनर का था और मैंने बेताब से डेब्यू किया फिर अर्जुन, यतीम जैसी फिल्में की, जो अलग थी। मुझे ऐसा करने में मजा आ रहा था और मैं भाग्यशाली था कि निर्देशक और लेखक उस पर ध्यान दे रहे थे। सन्नी देओल जल्द ही फिल्म चुप: रिवेंज आफ द आर्टिस्ट में नजर आने वाले हैं, जिसमें उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म में दुलकिर सलमान और श्रेया धनवंतरी भी हैं। यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।