November 24, 2024

कोरोना महामारी एक बार फिर दे सकती है दस्तक, यूरोप को EMA ने किया अलर्ट

0

द हेग
कोरोना संक्रमण के मामलों के घटने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें क्योंकि महामारी की नई लहर एक बार फिर दस्तक दे सकती है इसलिए सभी के लिए एहतियात रखना जरूरी है। दरअसल यूरोपीयन मेडिसीन्स एजेंसी (EMA) ने अलर्ट किया है। एजेंसी ने कहा है कि कोरोना मामलों में कमी के बावजूद महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और देशों को इसके लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।

EMA के स्वास्थ्य संबंधित खतरों व वैक्सीन की रणनीति की मानिटरिंग करने वाले विभाग के प्रमुख मार्को कावालेरी (Marco Cavaleri) ने कहा, 'बीते कुछ हफ्तों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई साथ ही इसके कारण मरने वालों का आंकड़े में भी इजाफा नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *