November 27, 2024

मवेशियों की समस्या से भड़के किसानो ने सड़क पर दिया धरना

0

जशपुरनगर

निराश्रित मवेशियों से परेशान किसान रविवार की सुबह से सड़क में उतर आए। मवेशियों की समस्या को नियंत्रित ना कर पाने से भड़के किसानो ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने में बैठ गए है। किसानो के इस आंदोलन से जशपुर सन्ना बगीचा सड़क पूरी तरह से जाम हो गया है। धरने में बैठे हुए किसान,सड़को में भटक रहे मवेशियों से खेतो में खडे फ़सल को हो रहे नुकसान से नाराज है।

किसानो का कहना है कि इन दिनों खेतो में मिर्च,टमाटर,धान की फ़सल ख़डी हुई है।फसलों की रखवाली के लिए दिन भर मेहनत करते हैँ,जिससे ये मवेशी खेतो में नहीं घुस पाते,लेकिन रात होते ही मवेशी खेतो में घुस कर फ़सल को चट कर जाते है,जिससे उन्हें नुकसान होता है। इज नुकसान का उन्हें सरकार मुआवजा भी नहीं देती है।

निराश्रित मवेशियों की समस्या के मामले का समाधान नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने पर किसान अड़े हुए हैँ। इधर,किसानो के आंदोलन की खबर मिलने पर तहसीलदार और थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए हैँ। किसानो को समझाईश देकर सड़क खुलवाने की कोशिश जारी है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते अगस्त माह में भी सन्ना के किसानो का आक्रोश निराश्रित मवेशियों की समस्या को लेकर फूटा था। तब किसानो ने इन मवेशियों को एक सरकारी भवन के बाउंड्री में बंद करके,इन्हे नीलाम करने की घोषणा कर दी थी। इससे किसान और मवेशी पालक आमने सामने आ गए थे और विवाद की स्थिति बन गई थी। काफी देर तक चले विवाद के बाद अधिकारियो ने पशु पालको और किसानो को समझाईश दे कर मामले को शांत किया था। लेकिन एक माह बाद फिर किसानो का गुस्सा सड़क पर फूटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *