November 27, 2024

बीजेपी सदस्यता अभियान: MP में अब तक बने 75 लाख से ज्यादा सदस्य, पहले नंबर पर है ये राज्य

0

भोपाल

'भाजपा सदस्यता अभियान 2024' के अंतर्गत 75 लाख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के नेतृत्व तथा संगठन के मार्गदर्शन में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत , परिश्रम और कर्तव्यनिष्ठा के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश जल्द ही 1 करोड़ सदस्यता के लक्ष्य का जादुई आंकड़ा प्राप्त करेगा। यह उपलब्धि पार्टी की लोकप्रियता और संगठन शक्ति का प्रमाण है।

बता दें सदस्यता अभियान के मामले में देश में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है, जहां 1 करोड़ सदस्य बन चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश और गुजराती बराबरी पर है. दोनों ही प्रदेशों में 50-50 लाख सदस्य बने हैं. सदस्यता अभियान को लेकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के संगठन पर्व के दौरान सदस्यता के मामले में मध्य प्रदेश इतिहास बनाने जा रहा है. आंकड़ों के हिसाब से मध्य प्रदेश में अब तक 75 लाख सदस्यता क्रॉस हो गए हैं. अब तक 75 लाख मिस्ड कॉल हुए हैं, 50 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड बनाया है.

सदस्यता अभियान के मामले में प्रदेश में मंदसौर जिला नंबर-1 है. यहां टारगेट के अनुरूप 65 प्रतिशत सदस्य बनाए गए हैं, जबकि इंदौर नगर 60 प्रतिशत, अशोकनगर 57 प्रतिशत, इंदौर ग्रामीण 51 प्रतिशत, उज्जैन नगर 49 प्रतिशत, भोपाल नगर 48 प्रतिशत, जबलपुर नगर 48 प्रतिशत, आगर 46 प्रतिशत, गुना 45 प्रतिशत और नर्मदापुरम में 42 प्रतिशत सदस्य बनाए जा चुके हैं.

कहां कितने प्रतिशत लक्ष्य
सदस्यता अभियान के मामले में प्रदेश में मंदसौर जिला नंबर-1 है. यहां टारगेट के अनुरूप 65 प्रतिशत सदस्य बनाए गए हैं, जबकि इंदौर नगर 60 प्रतिशत, अशोकनगर 57 प्रतिशत, इंदौर ग्रामीण 51 प्रतिशत, उज्जैन नगर 49 प्रतिशत, भोपाल नगर 48 प्रतिशत, जबलपुर नगर 48 प्रतिशत, आगर 46 प्रतिशत, गुना 45 प्रतिशत और नर्मदापुरम में 42 प्रतिशत सदस्य बनाए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *