September 24, 2024

कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में सुरक्षा अलर्ट जारी, हेलीकॉप्टर करेगा निगरानी

0

लखनऊ

सावन का महीना आज से शुरू हो गया है। अब चारों तरफ बम बम की आवाज गूंज रही है। आज कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। यूपी सरकार और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस हैं। कहीं कोई चूक न हो जाए इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को गाइडलाइन दे दी गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर डीजीपी मुख्यालय की ओर से सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। तीन प्रमुख मार्गों पर हेलीकॉप्टर से सुरक्षा व्यवस्था का सर्वे किया जाएगा। यह मार्ग होंगे हरिद्वार से मेरठ, गोरखपुर से अयोध्या और प्रयागराज से वाराणसी। इन मार्गों पर बड़ी संख्या में कांवड़िए जल लेकर चलते हैं।

कांवड़ यात्रा पर पुलिस की सतर्क निगाहें

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा प्रबंध के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएसी की 150 से अधिक कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा केंद्र से 20 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की मांग की गई है। 11 कंपनी फोर्स उपलब्ध भी करा दी गई है, जिसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। वहीं कांवड़िए की भेष में कोई अराजक तत्व शामिल न हों, इस पर भी निगाह रखी जाएगी। इसके निर्देश भी जिलों के अफसरों को दिए गए हैं।

सबसे अधिक भीड़ 22-27 जुलाई के बीच

वहीं, सूत्रों का कहना है कि कांवड़ यात्रा भले ही बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हो, लेकिन अधिक भीड़ 22 जुलाई से 27 जुलाई के बीच रहेगी। 26 जुलाई को शिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। ऐसे में 26 जुलाई के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश स्थानीय पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *