November 15, 2024

देश के नव-निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

0

भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि देश के नव-निर्माण में इंजीनियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। इंजीनियर के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है अत: ऐसी शिक्षा ग्रहण करें। जिससे आपकी सब जगह पॅूछ परख हो क्योंकि अच्छे कार्य का हमेशा मूल्यांकन होता है। श्री शुक्ल का शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रीवा में सिविल व मैकेनिकल ब्रांच प्रारंभ कराने के लिये अभिनंदन किया गया। शिक्षकों, छात्रों व उपस्थित जनसमुदाय के प्रति उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कृतज्ञता व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि रीवा जिले में औद्योगिक विकास एवं युवाओं के रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने तथा कुशल मैन पावर की पूर्ति के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के विशेष प्रयासों से महाविद्यालय में 2 नवीन संकाय सिविल व मैकेनिकल प्रारंभ किये गये हैं। इन संकायों में 12 व्याख्याताओं की स्वीकृति भी मंत्रि-परिषद द्वारा की गयी है। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्राचार्य द्वारा सिविल इंजीनयरिंग के विद्यार्थियों के लिये लिखित पुस्तक का विमोचन किया। अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित प्राध्यापक, पूर्व प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *