November 24, 2024

Forest Department में 38 IFS अफसरों के तबादले, भोपाल समेत 16 जिलों के DFO इधर से उधर

0

भोपाल
 मध्यप्रदेश की मोहन सरकार इन दिनों एक्शन मोड में है। हाल ही में जहां प्रदेश में बड़े स्तर में IAS, IPS अधिकारियों के तबादले किये गए, तो वही दूसरी तरफ प्रदेश की मोहन सरकार ने वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।

भोपाल सहित 16 जिलों के डीएफओ बदले गए

यह तबादले 16 जिलों में किये गए है। जिसमे खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिले के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं।जिसकी सूची प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। इसमें भोपाल के डीएफओ आलोक पाठक का भी तबादला किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया गया है।

इन जिलों के डीएफओ बदले खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल जिले के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *