September 25, 2024

जल जीवन मिशन कार्यों के लिये अब कटर से ही खोदी जा सकेंगी सड़कें

0

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा विगत दिनों जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों को उनके घर में दिये जा रहे नल कनेक्शन के लिये खोदी गई सड़कों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिये गये थे। राज्य मंत्री यादव को भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने मिशन कार्यों के लिये खोदी गई सड़कों से हो रही असुविधा की जानकारी दी थी। राज्य मंत्री यादव ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण सड़कों को नल की पाइप लाइनें बिछाने के लिये कटर से ही छोटे आकार में खोदा जाएँ। उन्होंने कार्य पूर्ण होते ही संबंधित एजेन्सी से खोदी गई सड़क को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करवायें जाने को कहा था। पीएचई विभाग के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर परिक्षेत्र में मिशन कार्य के लिये खोदी गई ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के कार्य त्वरित गति से पूरे किये जा रहे हैं।

मुख्य अभियंता इंदौर के परिक्षेत्र में आने वाले 15 जिले इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, शाजापुर और रतलाम के 4 हजार 50 ग्रामों में रोड रेस्टोरेशन के कार्य प्राथमिकता से पूरे किये जा रहे हैं। इन सभी जिलों में अब तक 7 लाख 98 हजार 546 मीटर रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। मुख्य अभियंता व्ही.एस. सोलंकी ने बताया है कि शेष रहे करीब सवा लाख मीटर सड़कों के रोड रेस्टोरेशन का कार्य जारी है, जो आगामी 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *