October 3, 2024

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शुष्क दिवस के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया विशेष अभियान

0

अभियान में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले संभावित स्थलों पर दी गई आकस्मिक दबिश

● *अभियान में विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 14 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 15 आरोपी शराब कोचियों को पकड़ा गया*
● *अभियान में ₹55,600 कीमत मूल्य का 228 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त*
● *इसी क्रम में ₹25,200 कीमत मूल्य का 191 देसी मसाला/अंग्रेजी शराब एवं 09 नग बियर आदि किया गया जप्त*
● *संपूर्ण अभियान में कुल ₹80,800 कीमत मूल्य का 228 लीटर महुआ एवं 191 पाव देसी मसाला/अंग्रेजी शराब एवं 09 नग बियर किया गया जप्त*
● *इस दौरान अभियान में थाना सिटी कोतवाली द्वारा 03, पलारी 02, कसडोल 02, गिधौरी 02, भाटापारा शहर 02, सिमगा, सुहेला, चौकी गिरौदपुरी एवं चौकी सोनाखान द्वारा द्वारा 01-01 शराब कोचिया को पकड़ा गया*

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में *कल 02 अक्टूबर 2024 को शुष्क दिवस के दिन विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी शराब कोचियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान* चलाया गया। अभियान के तहत जिले के *समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले संभावित स्थलों, अवैध महुआ शराब का निर्माण करने वाले अड्डों पर आकस्मिक दबिश देकर, घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही* किया गया।

इस संपूर्ण अभियान में 14 अलग-अलग मामलों में कुल 15 आरोपी शराब कोचियों को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा ₹55,600 कीमत मूल्य का 228 लीटर अवैध महुआ शराब एवं ₹25,200 कीमत मूल्य का 191 पाव देसी मसाला/अंग्रेजी शराब एवं 09 नग बियर जप्त किया गया है। *पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण छापामार अभियान में कुल ₹80,800 कीमत मूल्य का 228 लीटर महुआ शराब एवं 191 पाव देसी मसाला/अंग्रेजी शराब एवं 09 नग बियर जप्त* किया गया है। आरोपी शराब कोचियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान अभियान में *थाना सिटी कोतवाली द्वारा 03, पलारी 02, कसडोल 02, गिधौरी 02, भाटापारा शहर 02, सिमगा, सुहेला, चौकी गिरौदपुरी एवं चौकी सोनाखान द्वारा द्वारा 01-01 शराब कोचिया* को पकड़ा गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं अवैध महुआ शराब का निर्माण करने वाले आरोपी शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार भविष्य में भी जारी रहेगी।

आरोपियों के नाम
1. दीपक घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. दीपक घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरखी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण
3. अच्छे मिरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी
4. इकतांश खूंटे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सकरी स थाना पलारी
5. रामाधार पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
6. शेख साहिल उम्र 22 वर्ष निवासी सदर रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
7. कीरत राम चिमनानी उम्र 59 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती टॉकीज के पास बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
8. रामबाई बर्मन उम्र 74 साल निवासी ग्राम मोहतरा थाना गिधौरी
9. गोवर्धन यादव निवासी ग्राम दर्रा चंकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी
10. दीपक पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम बलौदा थाना गिधौरी
11. राम वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम मिगिरदा पुलिस चौकी सोनाखान थाना कसडोल
12. शत्रुहन बरिहा उम्र 30 साल निवासी ग्राम फुरफुन्दी थाना कसडोल
13. परदेशी बरिहा उम्र 25 साल ग्राम फुरफुन्दी थाना कसडोल
14. मिर्जा अनीश उम्र 38 साल निवासी सिमगा थाना सिमगा
15. पुरुषोत्तम साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम मोपर थाना सुहेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *