मैहर स्टेशन पर नवरात्र के दौरान 16 ट्रेनें का होगा स्टॉप
जबलपुर
जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। नवरात्र के दौरान मैहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को यहां पर दो मिनट के लिए रोकने का निर्णय लिया है। अभी तक यह ट्रेनें यहां नहीं रुकती हैं। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फ़ास्ट ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 26 सिंतबर से नौ अक्टूबर तक रोका जाएगा।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि रेल ने सोमवार से मैहर स्टेशन पर वर्तमान गाड़ियों के अतिरिक्त लम्बी दूरी की 16 यात्री गाड़ियों को अस्थायी ठहराव दिया है। इनमें मुंबई से चलकर जबलपुर होकर गोरखपुर जाने बाली ट्रेन 11055, गोदान एक्सप्रेस 11059, गंगा कावेरी 12669, सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12791, वलसाड एक्सप्रेस 19051, दादर गोहाटी एक्सप्रेस 15645, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19045 और एलटीटी-प्रयागराज ट्रेन 12293 को मैहर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। सतना से होकर जबलपुर की ओर आने वाली गाड़ियों का भी ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया गया है। इन गाड़ियों के ठहराव के साथ ही मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त टिकिट काउंटर खोले गए हैं, ताकि यात्रियों को टिकट लेने में किसी तरह की परेशानी न हो।