November 25, 2024

चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा स्कूटी के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

आरोपी गांजा तस्कर को ग्राम मटिया एवं नरधा के मध्य मेनरोड में नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोचा गया

● *कार्यवाही में आरोपी से ₹1,40,000 कीमत मूल्य का 14 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त*
● *अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन एवं एक मोबाइल भी किया गया जप्त*

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में स्कूटी वाहन के माध्यम से गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर *दिनांक 02.10.2024 को क्योंकि गिरोधपुरी से सहायक उप निरीक्षक देवानंद माथुर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, आरक्षक धनीराम कैवर्त, लुकेश्वर पुरैना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मटिया-नरधा सड़क मार्ग में नाकाबंदी कर एक संदिग्ध स्कूटी वाहन को रोका* गया।

इस दौरान स्कूटी में एक व्यक्ति उजेष्टी चौहान सवार था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा *स्कूटी वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति उजेष्टी चौहान का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी उजेष्टी चौहान एवं स्कूटी वाहन में छुपा कर रखे गए अलग-अलग झिल्ली के पैकेट में बंधा* अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात स्कूटी में मिले *गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया* जिसे विधिवत जप्त किया गया है। *उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹1,40,000 है। साथ ही आरोपी से स्कूटी वाहन क्रमांक CG06 GY 4972 एवं एक मोबाइल को भी जप्त किया* गया है। कि प्रकरण में पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के तहत अपराध क्र. 219/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- उजेष्टी चौहान उम्र 37 साल निवासी ग्राम खैरा थाना सलिहा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *