November 27, 2024

कोलार के सभी वार्डों में समस्याओं का अंबार

0

कोलार

नगर निगम चुनाव संपन्न हुए दो माह बीत चुके हैं, लेकिन जीतने के बाद पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में नहीं पहुंचे। इससे जनता में भारी नाराजगी व्याप्त है। लोगों का कहना है कि वोट मांगने कई चक्कर लगाए, अब जीतने के बाद नजर नहीं आ रहे हैं। कोलार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 80, 81, 82, 83 और 84 समेत सभी वार्डों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। बारिश में सड़कें उखड़ गई हैं, सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। कुल मिलाकर वार्डों के हालत बद् से बदतर हो चुके हैं।  वार्ड क्रमांक 80 के निवासी कमलकांत का कहना है कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी थी, स्थानीय पार्षद से कई बार मर्तबा गुहार लगाई, उन्होंने नगर निगम कर्मचारी का मोबाइल नंबर दे दिया, उसने भी अनसुना कर दिया। जब विधायक का नाम लिया तब कहीं जाकर कॉलोनी में नई स्ट्रीट लगी। ऐसा ही वार्ड क्रमांक 82 के रहने वाले मिंटू ने बताया कि पार्षद को स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कई बार मैसेज कर चुका हूं।

विकास राशि नहीं मिली

पार्षदों का रोना है कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए राशि नहीं मिली है। इसलिए वह वार्डों में नहीं जा रहे हैं, जनता सड़क से लेकर स्ट्रीट लाइटें की गुहार लगा रही है, बजट नहीं होने से वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *