November 26, 2024

राजधानी भोपाल में वायरल बीमारियों के मरीजों से हमीदिया और JP की OPD फूल

0

भोपाल

मौसम परिवर्तन से एक बार फिर जिला अस्पताल फुल नजर आने लगा है। मौसमी बीमारियों की चपेट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आ रहे हंै। दरअसल राजधानी भोपाल में पिछले पांच दिनों से कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश के बाद धूप व गर्मी से मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जेपी और हमीदिया अस्पताल में बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों के मरीजों की लंबी कतार लगी रही। सर्दी -जुकाम, खांसी, उल्टी के साथ-साथ पेट दर्द, बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। त्वचा रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में बच्चों में उल्टी, दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े हैं। डॉक्टरों ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या बढ़ी है। जेपी अस्पताल की ओपीडी में पिछले सप्ताह तक जहां ओपीडी में 800-900 मरीज आ रहे थे। वहीं अब तक ओपीडी में 1000 से 1100 तक संख्या बढ़ गई है।

टीबी मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर, अक्टूबर में शुरू होगी थोरेसिक सर्जरी
ईदगाह हिल्स स्थित रीजनल रेस्पिरेटरी इंस्टीट्यूट (टीबी अस्पताल) में टीबी के मरीजों को सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि मरीजों को रेफर करने की जरूरत न पड़े। अक्टूबर माह से थोरेसिक सर्जरी (फेफड़े संबंधी सर्जरी) की शुरूआत हो जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। इस महीने के अंत तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने की उम्मीद है। वर्तमान में यहां आने वाले मरीजों में से हर महीने 25 से 30 मरीजों को इस तरह की सर्जरी की आवश्यकता होती है। लेकिन, अभी सुविधा नहीं होने से इन मरीजों को एम्स समेत दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *