दिल्ली: बारिश और जलभराव ने बढ़ाई एक और परेशानी, दिल्ली में 2017 के बाद से पहली बार डेंगू का खतरा बढ़ा
नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों ने से बारिश हो रही है। जिससे जगह जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और तेज बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बारिश और जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अब डेंगू, मलेरिया के खतरे की चिंता सताने लगी है। दिल्ली एनसीआर में पहले से ही डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू के केस बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली में डेंगू के तेजी से बढ़ेंगे। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार (Senior Consultant) डॉ सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि दिल्ली में बारिश हो रही है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं।
डॉक्टर ने दी ये सलाह
अभी तक मामले गंभीर नहीं हैं और आईसीयू में देखभाल की आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू केसों के जल्दी प्रबंधन में काम कर रहा है। डॉ चटर्जी ने पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि घर के आसपास जलभराव या पानी जमा न होने दें।
2017 के बाद से पहली बार मिले सबसे ज्यादा डेंगू मरीज
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 396 मामले सामने आए हैं। 17 सितंबर तक इस महीने में ही डेंगू के कुल 152 मामले दर्ज किए गए, जबकि पूरे अगस्त महीने में डेंगू के 75 मामले सामने आए। 2017 के बाद से 1 जनवरी से 17 सितंबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की ये संख्या सबसे अधिक है। उस समय डेंगू के 1,465 केस मिले थे।
राहत की बात यह है कि इस साल अभी तक डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है। इसके अलावा मलेरिया के 92 और चिकनगुनिया के 17 मामले सामने आए हैं। एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में मलेरिया के 43 और चिकनगुनिया के 3 केस मिले हैं। इससे पहले जून में दिल्ली में डेंगू के 32 मामले सामने आए थे।
पिछले साल 9,613 मिले डेंगू के मामले
एमसीडी के आंकड़े बताते हैं कि इस साल 1 जनवरी से 25 जून के बीच दिल्ली में डेंगू के 134 मामले सामने आए। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक संख्या थी।
पिछले कुछ में मिले डेंगू के केस
इसके अलावा, 2016 में 4,431 मामले और 2017 में 4,726 मामले सामने आए, जबकि 2018 में मामले तेजी से घटकर 2,798 और 2019 में 2,036 मामले दर्ज किए गए। 2020 में, संक्रमण में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि पिछले साल कुल 1,072 संक्रमणों की सूचना मिली थी, जो 2016-2021 की अवधि में सबसे कम है।
पिछले कुछ साल में डेंगू से होने वाली मौतें
इस बीच, पिछले साल शहर में 23 लोगों की मौत हुई थी, जो 2016 के बाद सबसे अधिक थी। 2017 और 2016 में शहर में कुल 10 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद के वर्षों में, क्रमशः 2018, 2019 और 2020 में चार, दो और एक की मौत हुई।