थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 20139 नए मामले आए सामने, 38 की मौत
नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में हर रोज बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20139 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 16482 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 38 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 136076 है जबकि पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.10 फीसदी पहुंच गई है।
देश में कोरोना से अभी तक कुल 525557 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मामले 136076 है। बुधवार की तुलना में आज देश में कोरोना के 3619 नए मामले अधिक आए हैं। गौर करने वाली बात है कि केंद्र सरकार ने कोरोना की बूस्टर डोज को सभी नागरिकों को के लिए जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है उसे फ्री कर दिया है। कोरोना की बूस्टर डोज को सभी सरकारी केंद्रों पर 15 जुलाई से दिया जाएगा।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले: वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 2575 नये मामले सामने आये थे, कोरोना से 10 संक्रमितों की मौत हो गई थी. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,48,001 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 2435 मामले मिले थे और 13 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गई थी.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े: वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 490 नए मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 3.16 फीसदी दर्ज की गई है. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गए, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 3 सौ से ज्यादा मामले: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 386 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,57,290 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस अवधि में 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 207 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई.
भाषा इनपुट के साथ