11 अक्टूबर को प्रदेश के सभी मंदिरों में होगी विशेष पूजा अर्चना: CM
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सभी मंदिरों में 11 अक्टूबर को विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम होंगे। बाबा महाकाल की नगरी में बने महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण के लोकार्पण का काम इसी दिन उज्जैन में होगा और इस पूजन में सभी जिलों का पार्टिसिपेशन होना है। इसके लिए सभी जिलों में व्यवस्था तय कर ली जाएं। सीएम चौहान ने सागर जिले के कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ वीसी के जरिये संवाद के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टरों को इसके लिए निर्देश जारी होंगे। चौहान ने कहा कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आने वाले हैं। यहां पूजन के बाद पीएम मोदी महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। सभी मंदिरों में उस दिन विशेष पूजा अर्चना होगी। पूरे प्रदेश के साथ भी सागर का भी पार्टिशपेशन हो। कलेक्टर और अन्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
संगठन भी विशेष पूजन के लिए होगा सक्रिय
महाकाल कारिडोर के लोकार्पण के दिन प्रदेश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजन के लिए भाजपा संगठन भी सक्रिय होगा और इस दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी प्रमुख मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए लगाई जा सकती है। इसके पहले भी काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण के मौके पर पार्टी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को प्राचीन और प्रमुख शिव मंदिरों पर पूजन के लिए भेजा था।