October 9, 2024

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा इनाम देने का झांसा देकर, ठगी करने वाले अंतराज्यीय ठग गिरोह का किया गया भंडाफोड़

0

टूटे-फूटे गहने लेकर उसका प्रचार करने एवं इनाम देने के बहाने सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार होने वाले गिरोह के 14 आरोपी सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

● *गिरफ्तार आरोपियों में 08 महिला, 06 पुरुष है शामिल*
● *आरोपियों द्वारा जिले के थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 सिलसिलेवार ठगी की घटनाओं को दिया गया अंजाम*
● *आरोपियों द्वारा विशेष कर दोपहर के समय घर में रहने वाली अकेली महिलाओं को बनाया जाता था ठगी का निशाना*
● *गिरोह के सदस्य गली-गली घूम घूम कर अकेली या वृद्ध महिलाओं वाले मकान को करते थे टारगेट*
● *घटना के दौरान महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर विभिन्न प्रकार की प्रलोभन भरी बातें करते हुए देते थे ठगी की घटना को अंजाम*
● *आरोपियों से ₹2,00,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम ₹10,000 किया गया बरामद*
● *सांथ ही आरोपियों से कुल 22 मोबाइल किया गया जप्त*
● *सभी आरोपी अत्यंत संगठित एवं योजनाबद्ध तरीके से ठगी की घटनाओं को देते थे अंजाम*

*वारदात का तरीका*- प्रार्थी चंद्र कुमार वर्मा द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 01.10.2024 के दोपहर 12:30 बजे लगभग *उसकी पत्नी घर में अकेली थी, तब दो अज्ञात महिला घर में आई एवं घर में अगर कोई चांदी, सोना का टूटा हुआ गहना हो तो उसे हम लोग उसका फोटो खींचकर हमारी कंपनी से प्रचार करवाएंगे और आपको गहना वापस कर कंपनी की तरफ से कुछ इनाम भी देंगे। ऐसा बोलने से मेरी पत्नी द्वारा सोना, चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का अज्ञात दोनों महिलाओं को दे दिया गया*। यह सब सामान लेकर दोनों महिलाएं चली गई, *लेकिन गहने वापस करने नहीं आई। बाद में पता चला कि गांव के ही एक अन्य घर में भी कुछ दिन पूर्व उक्त महिलाओं द्वारा इसी प्रकार से ठगी कर सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे*। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 413/2024 धारा 318(4),3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

*कि प्रकरण में थाना लवन, साइबर सेल एवं सिटी सर्विलांस की पुलिस टीम द्वारा सतत् छानबीन एवं गहन जांच विवेचना करते हुए सूने घरों में जाकर महिलाओं से बात करते हुए उन्हें इनाम देने का लालच देकर सोने चांदी के जेवरों की ठगी करने वाले एक अंतराज्यीय गिरोह का पता* लगाया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल इस गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा जिले में महिलाओं से ठगी कर सोने चांदी के जेवर ठगी करना स्वीकार किया गया। *इस अंतराज्यीय गिरोह द्वारा थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 सिलसिलेवार ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है*। पुलिस को *इस अंतराज्यीय ठगी करने वाले गिरोह के 08 महिला सदस्यों एवं 06 पुरुष सदस्यों कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।* आरोपियों *से ₹2,00,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम ₹10,000 बरामद करने में सफलता मिली है। सांथ ही आरोपियों से कुल 22 मोबाइल भी जप्त किया गया है।* कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 08.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *