कॉलेजों में प्रवेश के लिए मिला पांच दिन और, रिक्त हैं 50 हजार सीटें
रायपुर
उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है, अब 30 सितंबर तक कुलपतियों की अनुमति / अनुशंसा पर प्रवेश लिया जा सकेगा।
प्रदेश के 238 से अधिक शासकीय और 110 से अधिक निजी व अनुदान प्राप्त कॉलेजों में अभी भी 50 हजार सीटें रिक्त है, यह सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की सीटें है। अपर संचालक उच्च शिक्षा ने राज्य शासन की अनुमति से प्रवेश तिथि में वृद्धि का आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक 30 सितंबर तक कुलपतियों की अनुमति से प्रवेश लिया जा सकता है। शनिवार और रविवार अवकाश की छुट्टी के कारण छात्रों को अगले सप्ताह के पांच दिनों का ही अवसर मिलेगा। विभाग इससे पहले भी दो बार अंतिम तिथि में वृद्धि कर चुका है।