मंत्री सुश्री ठाकुर गरबा एक्सप्रेस पर मध्यप्रदेश ब्रांडिंग का करेगी अनावरण
भोपाल
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 24 सितंबर को शाम 6 बजे गुजरात के गांधीधाम रेलवे जंक्शन में गरबा एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 12937/38) पर मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग का अनावरण करेंगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पश्चिम रेलवे के सहयोग से गुजरात के गांधीधाम और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस ट्रेन पर प्रदेश के पर्यटन गंतव्य, आयोजन और मेलों की ब्रांडिंग करवाई गई है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि गरबा एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम से शाम 6:10 बजे रवाना होगी औऱ गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए हावड़ा स्टेशन पर तीसरे दिन दोपहर 12:55 बजे पहुँचेगी। इस दौरान ट्रेन मध्यप्रदेश सहित 6 राज्य से गुजरेगी। इन राज्यों में मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों सहित जल महोत्सव, मांडू उत्सव, स्काई डाइविंग, हॉट एयर बलून जैसी गतिविधियों का भी प्रचार होगा’।