October 11, 2024

छत्तीसगढ़-जशपुर में पांच तस्करों से 26 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से पंजाब ले जाते समय पकड़ा

0

जशपुर.

जशपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने होंडा जैज कार (PB 13 AQ 1759) से कुल 26 किलो 330 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। तस्करी में उपयोग की गई कार भी जब्त कर ली गई है, जिसकी कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा से गांजा तस्करी कर पंजाब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर चौकी उपरकछार, थाना तपकरा की पुलिस टीम को तत्काल नाकाबंदी के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान एक होंडा जैज कार को रोका गया, जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। तलाशी में कार की सीट और डिक्की से गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान कपिल कुमार (26), संदीप सिंह (27), राजेश कुमार (21), कीरती देवी (24) और तान्या कुमारी (19) के रूप में हुई है। सभी पंजाब के लुधियाना जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे ओडिसा के संबलपुर से गांजा लाकर उसे पंजाब में बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, "गिरफ्तार तस्करों का किसी आपराधिक गैंग से संबंध है या नहीं, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। हम नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखेंगे। जनता से अपील है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *