November 27, 2024

बारिश से नुकसान की सामने आईं तस्वीरें, वेस्ट यूपी में गिरे 4 घर, गुरुग्राम में पेड़ गिरने से कारें क्षतिग्रस्त

0

नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा के एनसीआर के शहरों में शनिवार सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश का यह दौर आगामी दो दिन तक और यानी सोमवार तक जारी रहेगा।

दिल्ली से सटे वेस्ट यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
बारिश के मद्देनजर गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मेरठ जिला प्रशासन ने पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में बंद करने का ऐलान शुक्रवार शाम को ही कर दिया था। अगले रविवार होने के चलते अब सोमवार को ही स्कूल खुलने की संभावना बन रही है।

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को दिनभर होगी बारिश
शनिवार को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन सभी इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से संभावित बारिश के मद्देनजर शनिवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कहीं मध्यम स्तर तो कहीं पर हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजिाबाद समेत एनसीआर के सभी शहरों में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने के आसार हैं। बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर पूरे दिन जारी रह सकता है।

जलभराव से जगह-जगह यातायात जाम की समस्या
लगातार तीसरे दिन हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर पानी भरा हुआ है।सड़कों और अंडरपास के पास जलभराव के चलते वाहन की गति धीमी है। शनिवार सुबह दिल्ली के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलागों में यातायात जाम की समस्या शुरू होने लगी है। शनिवार होने की वजह से तुलनात्मक रूप से जाम कम है।

रविवार और सोमवार को भी होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। यह अलग बात है कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों तक तेज और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना रविवार को नहीं हैं। मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बरसात होने का पूर्वानुमान है। इन दोनों दिनों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है।

काबू में दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक
उधर, लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हो गई है। वायु प्रदूषण पूरी तरह से काबू में है और इसके साथ दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 50 के आसपास आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *