महिला असिस्टेंट कमिश्नर को धमकी देने के आरोप में इंस्पेक्टर गिरफ्तार
नोएडा.
राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) की महिला असिस्टेंट कमिश्नर को फोन पर जान से मारने की धमकी और व्हाट्सएप पर गंदी- गंदी गालियां देने वाले इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये इंस्पेक्टर एसजीएसटी विभाग में महिला के अधीन ही काम करता है. शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई फेस-3 पुलिस ने की है.
सेक्टर 121 क्लियो काउंटी सोसायटी में रहने वाली पीड़िता राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) में असिस्टेंट कमिश्नर हैं. वे गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित ऑफिस में बैठती हैं. उनके अधीन नोएडा के सेक्टर- 62 स्थित राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) ऑफिस भी आता है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नोएडा ऑफिस में जीएसटी इंस्पेक्टर अर्पित मलिक तैनात है. 20 सितंबर की सुबह अर्पित ने असिस्टेंट कमिश्नर को फोन कर पहले गंदी-गंदी गालिया दी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसको लेकर महिला असिस्टेंट कमिश्नर ने थाने में शिकायत की थी. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी जीएसटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया.