स्पीच थेरेपी सेंटर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित मूक एवं बधिर दिव्यांग बच्चों के लिए स्पीच थेरेपी सेंटर में आने वाले बच्चों के विकास की जानकारी लेने के लिए अभिभावकों से चर्चा किया गया साथ ही ऐसे बच्चो के साथ अभिभावकों को कैसा व्यवहार करना चाहिए इसकी भी काउंसिलिंग किया गया । अभिभावकों ने स्पीच थेरेपी से होने वाले लाभ से अपने अनुभव से अवगत कराते हुए संतुष्टि व्यक्त किये । स्पीच थेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टर कुसुम कांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं अन्य वाणी वाचन विशेषज्ञ की उपस्थिति में आगे की कार्य योजना पर विचार किया गया । इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रेश शाह , संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल एवं राजेन्द्र निगम उपस्थित रहे।