पितृपक्ष में चरामेति फाउंडेशन ने किया कॉपियों का वितरण
रायपुर
पितृपक्ष के अंतिम दिन को चरामेति फाउंडेशन ने शिक्षा सरोकार के रूप में मनाया। संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र में स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कॉपियां वितरित की गई। रोटेरियन प्रदीप शितूत ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्रद्धा राव, दूलेश्वरी धीवर, हेमा धीवर, रोहित शर्मा सहित अन्य बच्चों ने देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ ही समवेत स्वर में छत्तीसगढ़ के राज्यगीत 'अरपा पैरी के धारझ् को भी प्रस्तुत किया। उक्त कॉपी वितरण कार्यक्रम आशा बेन मेहता, पुष्पा बेन कोठारी, शकुन लुनावत, डॉ. मृणालिका ओझा, ए. के. गांगुली, डी. के. पात्रिकर, घनश्याम सराठे, धवल मेहता, निलेश अग्रवाल, मुकेश शाह, जी. पी. अखिलेश, रंजीत रात्रे के सहयोग एवं भूलेश्वर प्रसाद हिरवानी, प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।