November 24, 2024

अक्षय कुमार फिर से बनेंगे वकील, करण जौहर संग मिलाया हाथ

0

मुंबई,

 अक्षय कुमार और करण जौहर ने अपने नए प्रोजेक्ट की सोशल मीडिया पर घोषणा की। फिल्म भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में ‘अक्की’ बैरिस्टर की भूमिका में होंगे। फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है। यानि ‘जॉली एलएलबी 2’ के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार काले कोट में नजर आएंगे।

शुक्रवार को निर्माताओं ने अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। इंस्टाग्राम पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा ‘एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे। जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। अनटाइटल्ड फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं, धर्मा प्रोडक्शन के साझा किए गए पोस्टर पर लिखा है ‘एक नरसंहार के चौंकाने वाले कवर-अप पर अनटाइटल्ड फिल्म जिसने भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया। यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित और रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है।’

बता दें कि ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य चेत्तूर शंकरन नायर के खिलाफ शुरू किए गए मानहानि मुकदमे के अगल-बगल घूमती है।

सी. शंकरन नायर एक भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और सुधारक थे, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित आगामी कोर्टरूम-ड्रामा अक्षय कुमार पर केंद्रित है, जो स्वतंत्रता-पूर्व युग की फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता के धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा फंड किया गया है। प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार, माधवन और अनन्या के साथ साथ नजर आएंगे।

इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की झोली में ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ समेत अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी हैं। दूसरी ओर आर. माधवन आदित्य धर की अनटाइटल्ड फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *