November 26, 2024

थाना कसडोल पुलिस द्वारा शासकीय विभाग में नौकरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

थाना कसडोल पुलिस द्वारा शासकीय विभाग में नौकरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा जंगल सफारी में गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को लिए अपने झांसे में

● *आरोपी द्वारा दो युवकों से शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर ₹5,90,000 रकम, की गई ठगी*
● *आरोपी से ठगी की रकम से खरीदा गया एक एसकोटा कार क्रमांक CG07 M7812 किया गया जप्त*

प्रार्थी भुनेश्वर प्रसाद साहू उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 14 कसडोल द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *आरोपी बृजलाल साहू द्वारा जंगल सफारी में गार्ड की नौकरी दिलवाने के नाम पर मुझसे ₹2,40,000 तथा एक अन्य व्यक्ति नरोत्तम साहू से ₹3,50,000 ठगी कर लिया गया। इस प्रकार दोनों युवाओं से ठगी कर कुल ₹5,90,000 की रकम आरोपी बृजलाल एवं परमेंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से आरोपी लेन्स लोट सागर को दिया गया*। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 796/2022 धारा 420,468,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *कि प्रकरण में पूर्व में आरोपी बृजलाल एवं परमेंदर ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।*

प्रकरण मे *थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा, उप निरीक्षक एस.आर.नायक, आरक्षक रामलाल कैवर्त एवं सुरज राजपूत की पुलिस टीम द्वारा आरोपी लेन्स लोट सागर को ग्राम पिरदा, रायपुर से हिरासत में लिया गया*। आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा *जंगल सफारी में गार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बृजलाल एवं परमेंदर सिंह ठाकुर के साथ मिलकर युवाओं से ठगी कर उक्त रकम लेना स्वीकार किया गया*। कि आरोपी से ठगी किये गये रकम से खरीदा गया एक एसकोटा कार क्र. CG07 M 7812 जप्त किया किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को दिनांक 18.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है

आरोपी- लेन्स लोट सागर उम्र 30 वर्ष निवासी पी-3सी, 512 सेक्टर 27 नया रायपुर थाना राखी जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed