November 26, 2024

सारंगढ़-दुर्ग की ‘भोजली बाई’ 14वें स्थान पर…. IFP का अंतरराष्ट्रीय आयोजन मुम्बई में…

0

छत्तीसगढ़ से ‘भोजली बाई’ सर्वप्रथम पहुंची आईएफपी में…

36 देश के 36000 प्रतिभागी, भोजली शीर्ष बीस में अंकित…

अनुराग, हर्षवर्धन पटनायक सराहे गये…

सारंगढ़/भिलाई..
हमारे अंचल के नवोदित फिल्म कलाकार, पट कथा लेखक, कास्टर व निर्देशन के विपुल खोज में लगे उत्साही युवा अनुराग निर्मलकर और हर्षवर्धन पटनायक की फिल्म ‘भोजली बाई’ को आईएफपी फेस्टिवल के सीजन 14 में नामांकित किया गया। इस वर्ष विश्व के 36000 नामांकन में अपनी एमेच्योर कैटेगरी में 14 वां स्थान इस फिल्म ‘भोजली बाई’ को प्राप्त हुआ है। यह विश्व का विशालतम फिल्म निर्माण चैलेंज प्रतियोगिता है।
पूर्वतन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के नाम से चर्चित यह IFP फेस्टिवल, क्रिएटिविटी व कल्चर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल है। IFP की शुरुआत 2011 में रीतम भटनागर ने अहमदाबाद फिल्म प्रोजेक्ट के रूप में की थी, जो कि स्थानीय फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रतियोगिता थी। 2013 में इसका नाम बदलकर इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट कर दिया गया, जिसमें 2014 से दूसरे देशों के प्रतिभागियों को भी शामिल किया गया।
आईएफपी उन लोगों के लिए एक उत्सव है जो सृजन करते हैं, कार्य करते हैं,
कार्य करने वाले हैं, जो संस्कृति को आकार देते हैं, जो रुझान निर्धारित करते हैं, जो विचारोत्तेजक हैं, प्रभावशाली हैं, साधक हैं।
जो केवल बातचीत में भाग नहीं लेते, बल्कि उसे शुरू करते हैं। पेशेवर बनने की राह पर चल रहे फिल्म निर्माता, फिल्मों से प्यार करते हैं और अपनी कहानी दुनिया को बताना चाहते हैं |
पुरस्कार और IFP ट्रॉफी में पांच श्रेणियों में से प्रत्येक में प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर, (शीर्ष 3) के लिए पुरस्कार थे। इंटेल कोर अल्ट्रा द्वारा ‘बेस्ट यूज ऑफ AI’ अवार्ड था।
4 श्रेणियों में AI के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के लिए ‘इंटेल कोर अल्ट्रा’ AI PC दिया गया।
आईएफपी, मुंबई, भारत में आयोजित एक कंटेंट फेस्टिवल है। जिसमें हॉलीवुड अभिनेता जोसेफ गॉर्डन-लेविट, जो ’10 थिंग्स आई हेट अबाउट यू’, ‘500 डेज ऑफ समर’ और ‘क्रिस्टोफर नोलन्स इनसेप्शन’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं, आईएफपी सीजन 14 में भाग लेने के लिए अपनी पहली भारत यात्रा पर आये थे।
शो केस के तहत प्रत्येक श्रेणी की शीर्ष 3 फिल्में इस IFP में दिखाई गई।
इस फिल्म की अंतिम चुनाव प्रक्रिया के परिणाम अक्टूबर 13 को मुंबई में घोषित किए गये। जूरी सदस्यों में अमित शर्मा, देवाशीष मखीजा, कबीर खान, लिजो जोस पेलीसेरी और सोनी तारापूरेवाला हैं।
निर्णायकों में नसीरुद्दीन शाह, कबीर खान (बजरंगी भाईजान के निर्देशक), देवाशीष मखीजा (जोरम फिल्म और कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों के निर्देशक) और अभिनेता सौरभ शुक्ला थे ।
इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग निर्मलकर (दुर्ग) और असिस्टेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन पटनायक (सारंगढ़-भिलाईयन्स) हैं। नोनी के अनहोनी और दैन्तेला फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुराग छत्तीसगढ़ के चर्चित व प्रसिध्दि प्राप्त है।
हर्षवर्धन की फिल्म ‘अननेम्ड्’ ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूटी है। कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों के इस कलाकार ने विगत दिनों ‘जवानी जिंदाबाद’ में अपने हास्य व करूण अभिनय से लोगों को रोमांचित किया है। वर्तमान में हर्षवर्धन, रामगोपाल वर्मा डरावने पिक्चर के डायरेक्टर के साथ मुंबई में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
डी.पी.एस.,रिसाली, से ज्ञान प्राप्त, यह माटी पुत्र अभिनय संकाय से डिग्रीधारी व सांगितिक, साहित्यीक, अभिनय और छायाकारी पृष्ठभूमि से पला-बढ़ा अभिनय के क्षेत्र में सारंगढ़, भिलाई, जगदलपुर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने को आतुर है।
संगीत-साहित्य के जीवट स्मृति शेष दादा जी मदन मोहन पटनायक के पद चाप चलते हुए भावुक रूंधे स्वरों से वे कहते हैं- वही होई जो राम रचि राखा…, कर्मन्ये वाधिकारस्तु मा फलेसु कदाचना…..।
50 घंटे चैलेंज की शुरुआत 30 अगस्त 24 को संध्या 8:00 बजे से प्रारंभ होकर सितंबर 1, 2024 को रात्रि 10:00 बजे समाप्त हुई थी। जिसे उनकी टीम ने 30 घंटे में ही पूर्ण कर लिया। प्रि जूरी व जूरी द्वारा चयनित फिल्मों के चुनाव प्रक्रिया में यह शीर्ष 20 वें पायदान पर रही।
2020 में 15 मिनट के लघु फिल्म ‘अननेम्ड्’ में श्वेता पड्डा के साथ अभिनय किया। जिसे लिफ्ट आफ सेशन-2020, लंदन और राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया। एवं हर्षवर्धन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के श्रेणी में भी चुना गया। लगातार मात्र 18 घंटों में निर्मित यह द्वी-पात्री फिल्म ने खूब वाह वाही लूटी। लिफ्ट ऑफ सेशन-2020, लंदन में ‘लाइव एक्शन शार्ट फिल्म कैटिगरी’ के 99 फिल्मों में ‘अननेम्ड् 31वें स्थान पर रही।
छत्तीसगढ़ से पहली फिल्म जो आज तक आईएफपी में इस मुकाम तक पहुंची इस फिल्म के मुख्य कलाकार भूमि साहू, ज्योत्सना ताम्रकार, साहिल दास, सृष्टि दुबे, निशांत चंदेल और हर्षवर्द्धन पटनायक हैं। वॉयसओवर आर्टिस्ट आशुतोष इस फिल्म के लेखक निर्देशक, डीओपी एवं एडिटर- अनुराग निर्मलकर, सह निर्देशक- हर्षवर्द्धन पटनायक, क्रिएटिव डायरेक्टर- संचित सक्सेना, म्यूजिक और बीजीएम- अंकित कथले, कॉस्ट्यूम-करुणा देवांगन, असिस्टेंट डीओपी- हर्ष उइके,रंगकर्मी वैभव निर्मलकर हैं।
महबूब स्टुडियो, मुम्बई में आयोजित इस वृहद आयोजन के ‘भोजली बाई’ विषय पर बातचीत, प्रश्नोत्तरी में राजकुमार राव, निर्माता और निर्देशक गुनीत मोंगा, अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी, चरित्र अभिनेता नसीरउद्दीन शाह, राफे महमूद, अनुराग निंबालकर, और अभिनेता सौरभ शुक्ला प्रश्न करते रहे।
वर्तमान में हर्षवर्धन पटनायक मुम्बई में राम गोपाल वर्मा प्रोडक्शन के लिए जीशान अली सिद्दीकी के सहायक निर्देशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। हर्षवर्धन पिछले दिनों एफ.टी.आई.आई. अल्यूमिनि, और ऑस्कर चयनित फिल्म अभिनेता सौरभ सारस्वत के साथ ‘सेन्सेएक्ट’ प्रोडक्शन के बैनर तले इंटेशिव अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप, मनाली में प्रशिक्षण लिया व वर्कशॉप कंडक्ट किया। लगन और जुनून से भरे इस माटीपुत्र की महत्त्वाकांक्षायें बहुत बड़ी हैं। ज्ञात हो कि हर्षवर्धन वीरेन्द्र पटनायक, वैगन रिपेयर शॉप (टी एंड डी), भिलाई इस्पात संयंत्र, वरिष्ठ छायाकार के सुपुत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *