November 26, 2024

संयुक्त अभियान में बड़े बकायादारों के विरुद्ध कार्यवाही काटे जा रहे है बिजली कनेक्शन

0

रायपुर
महासमुंद जिले के सराईपाली में विद्युत विभाग द्वारा संयुक्त अभियान में बड़े बकायादारों के विरुद्ध कार्यवाही के विशेष अभियान के तहत सरायपाली शहर में लगातार कनेक्शन काटे जा रहे है। प्रभावी कार्यवाही से एकमुश्त अथवा किस्त की सुविधा लेकर 48 बड़े बकायादारों द्वारा 8.5 लाख रु. का भुगतान किया गया है। वसूली के संयुक्त अभियान के तहत आगामी 26 सितम्बर को भंवरपुर वितरण केन्द्र में संभाग की सभी टीमों द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इस वितरण केन्द्र में 158 उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 50,000 से अधिक है। इनपर 1करोड़ 4लाख रु.बकाया है। सतर्कता की टीमों द्वारा भी निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। इनके द्वारा अचानक किसी भी समय कटे कनेक्शन की जांच की जाएगी। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 138 एवम 135 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

क्षेत्र में कार्यवाही के साथ छूट प्राप्त करने की लगातार समझाइश का असर दिखने लगा है। इसी तारतम्य में ग्राम छुहिपाली के 25 किसानों जिनके द्वारा वर्ष 2013 से कनेक्शन प्राप्त कर अभी तक एक बार भी विद्युत देयक का भुगतान नहीं किया गया था। वर्तमान में किस्तों में पहली बार विद्युत देयकों का भुगतान करना प्रारंभ कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *