बदहाली की हाल रो रहा अमरपाटन स्टेडियम, नगर परिषद की फूटी पाइप लाइन से बना तालाब
मध्य प्रदेश राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा मिली थी इस स्टेडियम को लाइटिंग की सौगात
अमरपाटन
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जहां युवाओं को लगातार खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने में लगे हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अग्निवीर जैसी भर्ती देकर युवाओं को सेना में भेजना चाहते हैं लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी अपनी आंख में पट्टी बांधकर इन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में तुले हैं सतना जिले के अमरपाटन का एकलौता स्टेडियम जहां दिन रात अराजक तत्वों का मेला लगता है, तो वही दूसरी ओर नगर परिषद की फोटो पाइप लाइन से निकलने वाला पानी स्टेडियम में ऐसे घुसा कि स्टेडियम पूरी तरह से तालाब की भांति भरने लगा।
यहां पर संचालित क्रिकेट एकेडमी के बच्चे जो अपने बेहतर भविष्य की कल्पना के लिए यहां पर तैयारी करते हैं। तो वहीं दूसरी ओर सुबह-शाम युवा अपनी तैयारी सेना में जाने के लिए करते हैं। साथ ही नगर के बुजुर्ग भी टहलने के लिए आते रहते हैं लेकिन पानी भर जाने के कारण इन युवाओं के सपने में दाग लग रहा है। लेकिन नगर परिषद अमरपाटन की लापरवाही से भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है। जबकि इस स्टेडियम के कायाकल्प के लिए मध्यप्रदेश शासन राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था भी कराई गई। साथ में नगर परिषद के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त नगर परिषद का कोई भी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।