धर्मांतरित 4 सदस्यों का कोया कुटमा समाज में घर वापसी
जगदलपुर
बस्तर परगना के ग्राम चितापुर छोटे गुडरा (पांडु पारा) निवासी एक आदिवासी कोया कुटमा समाज के समडू मंडावी परिवार के 4 सदस्य कई वर्ष पूर्व ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए थे। इस परिवार को कोया कुटमा समाज के द्वारा अपने घर वापसी तथा पुरखो से संचालित कोया कुटमा समाज की नीति-रीति नेंग नियम एवं परंपरा संस्कृति प्रकृति के संबंधित परंपरागत व्यवस्था से कोया नेंग नियम से घर वापसी कर लिया गया है।
इस दौरान शुद्धिकरणकर्ता पाइक तिरुमाल बामन पोयाम, मावलीभाटा नाइक तिरुमाल मंगडू कर्मा, तिरुमाल टिंगरू पोयम, सहयोगी तिरुमाल मनूराम कश्यप, फगनू कश्यप, बोदा, महादेव मंडावी, कमलो मंडावी, मनी मंडावी, झगरू मंडावी, संतु मंडावी, दसरथ कश्यप, मंगलू मंडावी, मंडा मंडावी, बामन कर्मा, आयतु पोयम, मासो पोयाम, डोरा मंडावी,एवं गांव के महिला एवं पुरुष आदि मौजूद थे।