November 17, 2024

पुणे टेस्ट के लिए पूरी तरह फ़िट हो सकते हैं गिल और पंत : डेशकाटे

0

पुणे
 ऋषभ पंत और शुभमन गिल पुणे टेस्ट के लिए लगभग पूरी तरह से फ़िट हैं। टेस्ट से दो दिन पहले भारत के सहायक कोच रायन टेन डेशकाटे ने ये संकेत दिए। भारत यह भी उम्मीद कर रहा है कि पंत विकेटकीपिंग के लिए भी फ़िट हों।

बेंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन पंत एक स्टंपिंग करते वक़्त अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद पूरे मैच में घ्रुव जुरेल ने कीपिंग का ज़िम्मा संभाला था। हालांकि पंत बल्लेबाज़ी के लिए आए थे और बेहतरीन 99 रनों की पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में जुरेल फिर से कीपिंग के लिए आए और पूरी पारी की दौरान कीपिंग की। वहीं गले में जकड़न के कारण गिल भी बेंगलुरू टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

डेशकाटे ने कहा, “ऋषभ ठीक हैं और ऐसा पिछले दिन रोहित (शर्मा) ने भी आप लोगों को बताया था। हालांकि उनके घुटने में थोड़ी तकलीफ़ थी, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टेस्ट में कीपिंग कर पाएंगे। वहीं गिल ने बेंगलुरू में नेट्स किया था, मुझे उम्मीद है कि वह भी टेस्ट के लिए पूरी तरह से फ़िट होंगे।” भारत बेंगलुरु में पहला टेस्ट आठ विकेट से हारकर तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *