November 26, 2024

सरकार भोपाल-इंदौर में ₹35 किलो प्याज बेच रही, रिटेल में 50-60 रुपए पहुंचे रेट

0

 भोपाल

 दाल और सब्जी की बढ़ती कीमतों ने हर किसी को परेशान कर रखा है। राजधानी भोपाल में टमाटर 100 रुपए और प्याज 60 रुपए किलो तक बिक रही है। आमजन को इस महंगाई से राहत देने नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट और एमपी नगर समेत कई जगह स्टॉल लगाकर 35 रुपए किलो किलो बेची जा रही है।

दरअसल नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ने किसानों से प्याज खरीदी है, जिसे अब सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है। शाखा प्रबंधक अपर्णा सिंह के मुताबिक, इंदौर-भोपाल में शुरुआत कर दी है। जल्द ही अन्य शहरों में भी सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध कराई जाएगी। रेट घटने तक यह प्याज बेची जाएगी। गत वर्ष 25 रुपए किलो में बेची गई थी।

भोपाल के इन इलाकों में सस्ती प्याज
नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ने भोपाल के अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट और एमपी नगर सहित 5 जगह स्टॉल लगाए हैं। 11 नंबर बस स्टाप के पास अरेरा कॉलोनी स्थित ऑफिस के सामने भी स्टॉल लगाया है। यहां वैन के जरिए प्याज पहुंचाया जा रहा है। सुबह से शाम तक प्याज बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में चलित स्टॉल भी लगाए गए हैं। जो अलग अलग इलाकों में घूमकर लोगों को सस्ती प्याज उपलब्ध करा रहे हैं।

आटा-दाल भी सस्ते दाम पर
नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन इंदौर भोपाल के बाद जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भी सस्ती प्याज बेचेगा। प्याज के अलावा गेहूं, चना और तुअर दाल भी सस्ते दाम पर बेची जाती है। गत वर्ष गेहूं का आटा 27.50 रुपए किलो पर बेचा गया। चना और तुअर की दाल भी बेची थी। इस वर्ष अभी प्याज ही बिक रही है।

बाजार में गोभी-टमाटर 100 रुपए किलो
भोपाल में प्याज-टमाटर ही नहीं बल्कि, आलू-गोभी सहित लगभग हर सब्जी महंगी है। रिटेल में आलू 30 से 40 रुपए किलो तक बिकती है। जबकि टमाटर 100 रुपए किलो है। प्याज से 50 से 60 रुपए और फूल गोभी 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है। शिमला मिर्च, लौकी और बैंगन सहित हरी सब्जियों के दाम भी गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *