November 26, 2024

Rajasthan Politics: 92 विधायकों ने दिया इस्तीफा, CM बोले- मेरे बस में कुछ नहीं

0

जयपुर
मंत्री शांति धारीवाल के घर पर हो रही है कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की बैठक से बडी खबर निकल कर सामने आई. सूत्र के मुताबिक विधायकों के इस्तीफा देने की शुरूआत हो गई. अब तक 92 विधायकों ने इस्तीफों पर हस्ताक्षर कर दिये है. अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी को यह इस्तीफे सौंप सकते है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए इस वक्त जबरदस्त खींचतान चल रही है. शाम 7 बजे तय की गई कांग्रेस विधायकों की बैठक अब रद्द हो चुकी है. इस बीच गहलोत समर्थक 92 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. ये विधायक कुछ देर पहले कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल के घर जमा हुए. यहां पर इन विधायकों से इस्तीफा लिया गया. अब ये इस्तीफा स्पीकर को सौंपा जाएगा.

कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा है कि हमारी मीटिंग हो गई है. हमारे साथ 92 विधायक हैं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है. इन विधायकों का कहना है कि नए सीएम के चयन में उनकी राय नहीं ली गई है. इससे वे बेहद नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत को फोन किया और स्थिति संभालने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि अब उनके बस में कुछ नहीं है.

बता दें कि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना है. अब सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. लेकिन कांग्रेस के लिए ये फैसला इतना आसान नहीं होने वाला है. गहलोत गुट के विधायक पायलट को सीएम बनाने का विरोध कर रहे हैं.

इससे पहले मंत्री शांति धारीवाल के आवास चल रही मंत्रियों और विधायक की बैठक में विधायकों ने एक सुर में बात रखी कहा कि’अशोक गहलोत सीएम रहे. पार्टी के वफादार विधायकों को मौका मिले. आपको बता दें कि मंत्री धारीवाल के आवास पर मंत्रियों-विधायकों की बैठक हो रही है.

कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग से पहले मंत्री धारीवाल के आवास पर बैठक हो रही है. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने दावा करते हुए कहा कि बैठक में अब तक 70 विधायकों के पहुंचने का दावा है. उधर होटल मैरियट में पर्यवेक्षकों के साथ सीएम गहलोत की मीटिंग हो रही है. पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे-अजय माकन के साथ चर्चा हो रही हैं.

मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर कई मंत्री-विधायक जुटे. मंत्री डॉ.महेश जोशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, डॉ.बीडी कल्ला, मंत्री रामलाल जाट, शकुंतला रावत, गोविंद मेघवाल, अशोक चांदना, मंत्री परसादीलाल मीना, अर्जुन बामनिया,भजनलाल जाटव,डॉ.सुभाष गर्ग, मंत्री सालेह मोहम्मद, भंवर सिंह भाटी, ममता भूपेश, उदयलाल आंजना, मंत्री राजेंद्र यादव, मंत्री टीकाराम जूली, विधायक संयम लोढ़ा, रफीक खान, महादेव सिंह खंडेला, गोपाल मीणा, मंजू मेघवाल, लक्ष्मण मीना, अमीन खान, आलोक बेनीवाल, दीपचंद खैरिया, महेंद्र चौधरी, रोहित बोहरा,जेपी चंदेलिया, नगराज मीना, विनोद चौधरी, मेवाराम जैन, राजेंद्र पारीक, अमित चाचाण, गणेश घोघरा, प्रीति सिंह, चेतन डूडी, गंगादेवी, रामलाल मीणा, गायत्री देवी, मदन प्रजापत, किशनाराम विश्नोई, बाबूलाल नागर, सुदर्शन रावत, जोगिंदर अवाना,  विजयपाल मिर्धा, पदमाराम मेघवाल मंत्री धारीवाल के आवास पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *