September 24, 2024

नवरात्रि त्यौहार एवं नगरी निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

0

अनूपपुर
आगामी नवरात्रि त्यौहार एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 25.09.2022 को थाना कोतमा एवं थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्केट, गांधी चौक, महावीर मार्ग, लहसुई कैंप, लहसुई गांव, मुखर्जी चौक, फिल्टर टोला एवं थाना बिजली क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर चौराहा, स्टेशन चौराहा, मेन मार्केट, माइनस कॉलोनी, कपिलधारा कालोनी में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान निर्वाचन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की गई और उन्हें सतर्कता पूर्वक एवं गंभीरता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता को निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान करने एवं नवरात्रि के त्यौहार में संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा जनसंवाद किया गया। जनसंवाद के माध्यम से आमजन से नवरात्रि त्यौहार व चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना पैदा करना है। जिससे वे आगामी नवरात्रि त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मना सकें व चुनाव मैं निर्भीक होकर मतदान कर सकें।
फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से अभिषेक राजन, एसडीएम कोतमा, एसडीओपी कोतमा, डीएसपी अजाक, थाना प्रभारी कोतमा, थाना प्रभारी बिजुरी, सेक्टर एवं जोनल के अधिकारी एवं लगभग 100 पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *