बर्बाद हुईं फसलें, सर्वे कराए सरकार: विधायक चतुर्वेदी
छतरपुर
छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने रविवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में सेवा चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वे कई गांव में किसानों के खेतों में उतरकर फसलों को देखने पहुंचे। किसानों ने विधायक को बताया कि लौटते मानसून के कारण बाद में हुई बरसात ने उड़द और तिली की फसल को खराब कर दिया है। उन्होंने विधायक से फसलों का सर्वे कराने की मांग उठाई। विधायक ने किसानों को बताया कि वे पूर्व में ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत करा चुके हंै। पुन: सरकार से मांग करेंगे कि संकट की इस घड़ी में किसानों की फसलों का सर्वे कराया जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए।
श्री चतुर्वेदी ने रविवार को ग्राम राधेपुर, बरकोहां, ठर्री पुरवा, छपरा पुरवा, कांटी, गोपालपुरा, जनकपुर एवं रामनगर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान ग्राम गोपालपुरा में मंदिर के पास बने समाज भवन की बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण कराने की घोषणा की। मौके पर पेयजल और बिजली संकट से जुड़ी अनेक समस्याएं भी सामने आईं जिनके समाधान के लिए श्री चतुर्वेदी ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष छतरपुर के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर तिवारी, कैलाश कुशवाहा, सियाराम रावत, पवन रावत, देवेन्द्र झाझरिया, रामचरण यादव, दीपांशु यादव, दीपांशु अरजरिया, मुकेश रावत, गणेश सिंह, राहुल दुबे, राजू राजा बुन्देला, मंगल सिंह, इसरार खान, प्रीतम यादव, रणछोर सिंह, संबंधित पटवारी, सरपंच एवं सचिव मौजूद रहे।