November 28, 2024

डिजाइन स्पर्धा में 30 सितंबर तक शामिल हो सकेंगे डिजाइनर

0

भोपाल
कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हैंडलूम ऑन व्हील्स ड्राइव डिजाइन प्रतियोगिता की तारीख बढ़ा दी गई है। अब प्रतिभागी 30 सितंबर 2022 तक स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे

प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, म.प्र. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम तथा रेशम संचालनालय द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल और इंदौर में हैंडलूम ऑन व्हील्स ड्राइव का आयोजन, पारंपरिक उत्कृष्ट वस्त्र निर्माण प्रक्रिया और खादी एवं हैंडलूम से तैयार इकोफ्रेंडली गुणवत्तापूर्ण वस्त्रों के प्रति युवाओं को आकर्षित करना है।  पारंपरिक वस्त्र निर्माण कार्य से संबद्ध कारीगरों, कत्तिन, बुनकर, प्रिंटर एवं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को नियमित रोजगार के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन वस्त्रों को नई पहचान प्राप्त हो सकें।

डिजाइन प्रतियोगिता में हैंडलूम एवं रेशम के कपड़ों पर ड्रेस डिजाइन कर लोग उपहार भी जीत सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी को विभाग द्वारा चयनित एंपोरियम एवं विक्रय केंद्रों से रनिंग मैटेरियल खरीद कर अपनी डिजाइन तैयार कर विभाग को जमा करना होगा। जमा की हुई डिजाइन में से श्रेष्ठ डिजाइन का चयन कर डिजाइनरों को भोपाल एवं इंदौर शहर के बिलबोर्ड्स होल्डिंग्स आदि पर उपहार स्वरूप प्रदर्शित किया।

हैंडलूम ऑन व्हील्स-आमजन को मिल रही हाथकरघा और हस्तशिल्प की जानकारी
भोपाल एवं इंदौर शहर में हैंडलूम ऑन व्हील बस  के माध्यम से प्रदेश के हथकरघों द्वारा बनाए गए खादी, रेशमी एवं हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इन उत्पादों में मुख्यतः बाटिक, चंदेरी, सूती, ऊनी, रेशमी, खादी के साथ ही हथकरघा वस्त्रों के बाघ, बटिक, दाबू, नान्दना प्रिंटेड रनिंग मटेरियल एवं रेडीमेड गारमेंट्स शामिल है। विभागीय स्टाफ द्वारा आमजन एवं युवाओं को हथकरघा उत्पादों की कताई, बुनाई, प्रिंटिंग एवं अन्य प्रक्रियाओं और वस्त्रों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed