November 24, 2024

प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनने पर जयश्री हरिकरण को मिल रहीं बधाईयां

0

 

भोपाल

बैरसिया विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रही श्रीमती जयश्री हरिकरण पिछले 20 वर्षों से बैरसिया के लगभग 467 गांव मे घर घर घूम कर कांग्रेस पार्टी का कार्य और पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करती आ रही है‌। कांग्रेस में सक्रीय राजनैतिक भागीदारी और निरंतर कार्य करते रहने पर वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही बैरसिया विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसीलों से लगातार बधाईयां मिल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इन्हें 2 बार युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और दोनों बार ही एलेक्टेड होकर क्षेत्र मे हजारों युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़कर उनका प्रतिनिधित्व किया और कांग्रेस पार्टी की आवाज को, किसानो की आवाज को, महिलाओं और बेरोजगारों की आवाज को बुलंद करते हुए किसान आंदोलन, गेहूं खरीद मे हो रही गड़बड़ी को लेकर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन,  खराब हुई फसलों के सर्वे को लेकर, महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर धरना प्रदर्शन, आंदोलन करते आ रही है साथ ही महिला कांग्रेस अध्यक्ष जिला भोपाल ग्रामीण, और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए महिला कांग्रेस मे सक्रीय भूमिका निभाती रही तथा बैरसिया विधान सभा मे कार्यकर्ता सम्मेलन,महिला कांग्रेस सम्मेलन, युवा कांग्रेस सम्मेलन अनेको बार किया है, जिससे क्षेत्र के किसान आज भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इनके पास जरूर आते है और चाहे बेरोजगार हो, चाहे  किसान हो, चाहे महिला हो, चाहे युवा हो, चाहे क्षेत्र का और प्रदेश का वरिष्ठ नेत्रत्व हो सभी के साथ मिलकर दी गयी जिम्मेदरियों का श्रीमती जयश्री हरिकरण द्वारा बखूबी निर्वहन किया गया है आज ऐसी ही एक अनोखी प्रतिभा को देश मे मजबूत विपक्ष के रूप मे बैठी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने ऐसी कर्मठ जुझारू और लगनशील महिला नेता को सम्मान देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे महासचिव का पद दिया है। श्रीमती जयश्री  हरिकरण को क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फोन के माध्यम से, एवं सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित किया।

इस अवसर पर श्रीमती जयश्री हरिकरण ने राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व एवं क्षेत्रीय नेताओं को आभार व्यक्त किया करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी हे उसे निभाते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करुंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *