November 5, 2024

छत्तीसगढ़-अजमेर में दिवाली पर गुल नहीं होगी बिजली, टाटा पॉवर ने त्योहार पर किए विशेष इंतजाम

0

अजमेर.

सुरक्षित दिवाली-शुभ दिवाली की थीम पर अजमेर शहर की बिजली व्यवस्था संभाल रही टीपीएडीएल द्वारा अपने ध्येय वाक्य जगमग रहे, अजमेर हमारा साथ ही 'सुरक्षित रहे, अजमेर हमारा' को ध्यान में रखते हुए धनतेरस और दिवाली के त्योहारों को शुभ और सुरक्षित मनाने एवं इन त्योहारों के दौरान विद्युत् सतत सप्लाई हेतु विद्युत तंत्र का रखरखाव का कार्य पूरा कर लिया गया है।

टाटा पावर ऑपरेशन विभाग की सभी जोनल टीमों ने इन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अपने सभी जीएसएस (GSS) के ऊपर आने वाले अतिरिक्त विद्युतीय लोड की प्लानिंग कर ली गई है। वर्तमान में पीक लोड लगभग 88 MW चल रहा है और आने वाले दिवाली के त्योहार पर लगभग 97-98 MW तक पहुंचने का अनुमान है। ओवरलोड के कारण फीडर ट्रिप नहीं हो और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सतत रूप से कायम रहे इसके लिए कई जीएसएस पर जरूरी मेंटेनेंस कर लिया गया है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, किसी प्रकार पावर शट डाउन प्लान नहीं किया जाएगा। साथ ही कार्य योजना बना ली गई और सभी सब स्टेशनों पर धनतेरस और दिवाली के त्योहारों के दिनों में स्पेशल ड्यूटी में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है। ताकि त्योहारों पर विद्युत सप्लाई को सतत रूप से सुचारू रख सके एवं पावर सप्लाई संबंधित कोई खामी आने पर तत्काल उसका निराकारण किया जा सके। इसके लिए सभी सब स्टेशनों पर ग्रिड ऑपरेटर एवं फील्ड पर एनसीसी की टीमों की संख्या बढ़ा जरूरत के अनुसार बढ़ा दी गई हैI गौरतलब है कि 11 KV के फीडर एवं LT लाइनों पर भी जरूरी मेंटेनेंस की कार्रवाई पूरी कर ली है। इस बार त्योहार पर बढ़ते हुए विद्युतीय लोड को ध्यान में रखते हुए एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए और विद्युतीय हादसों को रोकने के लिए निवारक उपाय के रूप में लगभग 205 से ज्यादा नए डिस्ट्रिब्यूशन बॉक्स लगाए गए हैं और लगभग 225 से अधिक फीडर पिलरों की जरूरी मेंटेनेंस की गई है तथा उनमें जरूरत के अनुसार MCB भी लगाए गए हैं। साथ ही ट्रांसफार्मर का जरूरी रखरखाव भी किया जा गया है एवं उनमें जरूरी ऑयल को टॉप अप को सुनिश्चित कर लिया गया है। टाटा पावर अजमेर शहर वासियों को सतत विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्राथमिकता से प्रतिबद्ध है एवं इस बार त्योहार के समय आपातकालीन स्थिति में विद्युतीय सप्लाई अवरुद्ध नहीं हो और विद्युत वितरण की आपूर्ति सतत रूप से सुनिश्चित करने के लिए टीपीएडीएल ऑपरेशन विभाग द्वारा चार मोबाइल ट्रांसफार्मर को भी तैयारी हालत में रख लिया गया है। ताकि आपातकाल स्थिति में किसी ट्रांसफॉर्मर के फेल होने पर विद्युतीय आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से सुचारू किया जा सके।

शहरवासियों से की अपील
टाटा पावर अजमेर प्रबंधन ने सभी अजमेर शहरवासियों के लिए त्योहारों को शुभ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी उपभोक्ताओं से विद्युतीय सुरक्षा की अपील की है कि आप पटाखें चलाते समय फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें एवं किसी भी प्रकार की विद्युतीय सेवाओं एवं विद्युतीय सुरक्षा के लिए टीपीएडीएल के टोल फ्री नंबर 1800180 6531 एवं टीपीएडीएल व्हाट्सएप सेवा 7412012222 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें। साथ ही ऑपरेशन विभाग के अधिकारियों को सूचित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *