November 2, 2024

अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव से पहले ड्रॉप बॉक्स में आग लगने से सैकड़ों मतपत्र नष्ट

0

सैन फ्रांसिस्को
अमेरिका के वाशिंगटन और ओरेगन राज्यों में बैलेट ड्रॉप बक्सों में आग लगाने की वजह से सैकड़ों बैलेट नष्ट हो गए। बता दें अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ओरेगन के दक्षिण-पूर्व पोर्टलैंड में और वाशिंगटन के पास के वैंकूवर में एक-एक बैलेट बॉक्स में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि पोर्टलैंड में बैलेट बॉक्स में सुबह-सुबह लगी आग को जल्दी बुझा लिया गया। उन्होंने बताया कि केवल तीन बैलेट बॉक्स को नुकसान पहुंचा। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि वैंकूवर में आग लगने से सैकड़ों मतपत्र जल गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने इस घटना को मतदाताओं को 'वोटिंग से वंचित करने की कोशिश' बताया।

पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पोर्टलैंड में आग लगने की घटना के बाद वहां से निकलते हुए देखे गए एक 'संदिग्ध वाहन' की पहचान कर ली गई है, जिसके वैंकूवर में हुई दो समान घटनाओं से जुड़े होने का अनुमान है।

पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो की सहायक प्रमुख अमांडा मैकमिलन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हमें इन कृत्यों के पीछे का मकसद नहीं पता है लेकिन हमें पता है कि इस तरह के कृत्य जानबूझकर किए जाते हैं और हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जानबूझकर किए गए ऐसे काम चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *