27-28 को चलाया जाएगा फैमली वैक्सीनेशन अभियान
भोपाल
कोरोना का बूस्टर डोज लगवाने में लोग विशेष रूचि नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि कोरोना की तीसरा टीका लगवाने की रफ्तार धीमी चल रही है। इसे तेज करने के लिए स्वास्थ्य अमले ने 27 और 28 सितंबर को अभियान का आयोजन किया जाएगा।
फैमली कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत विभाग बच्चों के माध्यम से यह अपील करेगा कि अधिक से अधिक लोग टीका लगाने के लिए आगे आएं। यहीं नहीं बच्चों का होमवर्क कॉपी में इसका संदेश लिखा जाएगा। मेगा माइकिंग कैंपेन किया जाएगा। दरअसल 30 सितंबर के बाद बूस्टर निशुल्क लगाना बंद हो जाएंगे, इसके बाद डोज लगवाने के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा।
स्कूली बच्चे कल निकालेंगे रैली, बांटेंगे पील चावल
वैक्सीनेशन सेंटर पर आने के लिए पीले चावल दिए जाएंगे। यहीं नहीं 27 सितंबर को स्कूल रैली आयोजित की जाएगी। इस दौरान पापा-मम्मी भूल ना जाना, खुद को बूस्टर डोज लगाना, जैसे नारे लगाएंगे। स्टेट वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि 28 सिंतबर को बच्चों के माध्यम से ही परिवार के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर बुलाकर बूस्टर डोज लगाए जाएंगे।