पूर्व MLA दीप नारायण अपराधी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार
लखनऊ
यूपी की कन्नौज जेल से पेशी पर झांसी कोर्ट पहुंचे दुर्दांत अपराधी लेखराज यादव को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने की कोशिश के आरोप में सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पूर्व विधायक को नवाबाद थानाक्षेत्र से अरेस्ट किया है. 16 सितंबर को कन्नौज जेल से पेशी पर आए लेखराज यादव को दो स्कॉर्पियो सवार लोगों की मदद से छुड़ाने की कोशिश की गई थी.
जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह को कन्नौज जेल से झांसी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था. इस दौरान झांसी न्यायालय से लेकर मोठ एट सहित कन्नौज तक पुलिस का पीछा कर हमला किया गया, अभद्रता की गई.
पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि लेखराज ने एट थाने में अपना सर दीवार से पटक दिया और पुलिस टीम को धमकी देते हुए कहा कि वह लोग मुझे छुड़ाने आए थे, तुमने नहीं जाने दिया, इसलिए मैं आत्महत्या कर पुलिस को फंसा दूंगा.
लेखराज को छुड़ाने के लिए यूपी 93 बीआर 1100 नंबर की गाड़ी पुलिस ने मोठ थाना क्षेत्र से मोठ नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के घर से बरामद कर ली. इस दौरान पुलिस ने अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग गया.
सपा विधायक पर साजिश रचने का आरोप
इस घटना में साजिश कर्ता के तौर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह का नाम सामने आया. इस पर देर रात पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर सोमवार की दोपहर दीप नारायण को गिरफ्तार कर लिया.
दीप नारायण यादव झांसी की गरौठा सीट से समाजवादी पार्टी का विधायक रहे हैं. दीप नारायण पर झांसी के विभिन्न थानों में 44 मुकदमें दर्ज हैं. विजिलेंस की झांसी यूनिट ने 30 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. बुंदेलखंड में दीप नारायण यादव को बाहुबली के तौर पर शुमार किया जाता है.