November 2, 2024

अकौना गांव के दबंग लोगों ने अकौना की अहिरवार महिला सरपंच को घर में घुस कर मारा, थाने में दर्ज हुई एफ आई आर

0

खजुराहो
खजुराहो  थाना अंतर्गत ग्राम अकौना में ग्राम पंचायत की अहिरवार महिला सरपंच को ग्राम के दबंग लोगों ने एक राय होकर जाती सूचक अपमान कर बुरी तरह मार पीट की ,आखिर इन दबंगों को किसका संरक्षण प्राप्त है, कानून को मजा बनाकर रखा है इन लोगों ने ,खजुराहो थाने फरियादी पूरन लाल अहिरवार पति बलवा अहिरवार उम्म्र 42 साल निवासी ग्राम अकौना थाना खजुराहो का हमराह अपनी पत्नी श्रीमति उमा अहिरवार के थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम अकौना का राहने वाला हूँ। मेरी पत्नी उमा अहिरवार ग्राम पंचायत अकौना की सपरंच है आज दिनांक 01.11.24 को शाम करीबन 07.30 बजे की बात है।
मैं तथा मेरी पत्नी उमा अपने घर में थे मेरी पत्नी उमा रसोईघर में खाना बना रही थी कि उसी समय गांव का अमित सिंह परिहार मेरे घर के अन्दर आया तथा रसोईघर में पत्नी उमा को बोलने लगा कि तुम गांव की किस बात की सरपंच हो कि हमारे दरवाजे से आम रास्ता जाने को ठीक नहीं करवाते हो तथा मेरी पत्नी को मां बहिन की गंदी गंदी गाली देने लगा तथा उनके साथ धक्का मुक्की करने लगा तब मैं अपनी पत्नी वाले रसोईघर गया तथा अमित सिंह परिहार को धक्का देकर बाहर निकालने लगा तो अमित सिंह परिहार मुझे हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये खींचकर बाहर निकालने लगा तथा जमीन पर पटक दिया व मुझे भी लात धूसो से मारपीट करने लगा तथा अमित सिंह परिहार बोल रहा था किजाति सुचक देखता हूं कि तुम किस तरह सरपंची करते हो तब मेरी पत्नी उमा व मेरा लड़का सोनू व मोनू आ गये जिन्होने मुझे बीचबचाव कर छुडाया मारपीट से मेरे बाये हाथ की छिंगरी के पास व बाये पैर की पिड़ली में चोट लग कर सूज गया है तथा अमित सिंह परिहार मुझे बोल रहा था कि इस बार तो बच गये हो दोबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर दूंगा सो मै थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पर से अपराध धारा 333,296,115(2),351(2), बी. एन. एस. 3 (1) (द), 3 (1) (ध), 3 (2) (va) एससी एसटी एक्ट का पाये जाने से विवेचना में लिया जाता है, आखिर पुलिस इन दबंगों को कब गिरफ्तार करेगी,निरंतर यह अहिरवार परिवार को जान से  मारने की धमकी दे रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *