November 16, 2024

वन राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने मृतक रामरतन यादव और खेरूकोल के परिजन से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की

0

भोपाल
वन राज्य मंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार ने आज उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका और देवरी गाँव पहुँचकर हाथियों के हमले के शिकार हुए मृतक रामरतन और खेरूकोल के परिजन से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार परिजनों को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के आदेश सौंपे। श्री अहिरवार ने कहा कि इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार और वन विभाग पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जायेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर वन राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने चंदिया पहुँचकर घटना-स्थल का मुआयना किया और मृतक खैरूकोल के घर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने मृतक खैरूकोल की बेटी सपना कोल को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के स्वीकृति-पत्र सौंपे। श्री अहिरवार ने कहा कि बेटी सपना की पढ़ाई एवं छात्रावास में रहने की सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएँ एवं सहयोग भी दिया जायेगा।

वन राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने ग्राम देवरा में मृतक रामरतन यादव के घर पहुँचकर उनकी पत्नी श्रीमती कल्लीबाई यादव को 8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का स्वीकृति-पत्र सौंपा। श्री अहिरवार ने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी।

इस अवसर पर नगरपालिका चंदिया अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम कोल, वन मण्डलाधिकारी श्री विवेक सिंह, एसडीएम बाँधवगढ़ सुश्री रीता डहरिया, उप वन मण्डलाधिकारी श्री कुलदीप त्रिपाठी और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *