November 24, 2024

बिहार-मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया फ्रैंड से लिया लाखों का कर्ज, मांगने पर युवक से किया यौनाचार

0

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर जिले में सोशल मीडिया से हुई दोस्ती एक युवक के लिए परेशानी का सबब बन गई। युवक का आरोप है कि उसने फेसबुक के माध्यम से बने एक दोस्त को लाखों रुपये का कर्ज दिया, लेकिन जब उसने पैसे लौटाने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे धोखे से नशा देकर यौन शोषण किया। फिर इसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। इस घटना के बाद परेशान पीड़ित युवक ने नगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब चार साल पहले सीतामढ़ी जिले के मोइन उद्दीन गंजाली से उसकी फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। इसके बाद गंजाली ने पीड़ित के घर आने-जाने का सिलसिला शुरू किया और धीरे-धीरे उसने दोस्ती का फायदा उठाकर 7.76 लाख रुपये कर्ज के तौर पर उधार ले लिए। आरोपी ने रकम ब्याज सहित लौटाने का वादा किया और करीब 3.88 लाख रुपये लौटाए भी। लेकिन बाकी राशि मांगने पर वह बहाने बनाने लगा और लौटाने में टालमटोल करने लगा।

खाना और कोल्ड ड्रिंक में दिया था नशा
10 मई की रात को आरोपी मोइन उद्दीन गंजाली पीड़ित के घर आया। फिर पार्टी देने की बात कहकर उसे खाना और कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोश कर दिया। जब पीड़ित को होश आया तो उसने अपने शरीर और गुप्तांग में दर्द महसूस किया। उसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल में उस घटना का वीडियो दिखाया और पैसे की मांग छोड़ने की धमकी दी। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए गंजाली ने पीड़ित को चुप रहने पर मजबूर कर दिया।

जबरन यौनाचार और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला रहा जारी
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा। 25 मई को आरोपी ने एक बार फिर उसे ब्लैकमेल कर यौनाचार किया। इसके अलावा, आरोपी अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुसकर अलमारी से एक लाख रुपये नकदी भी ले गया। विरोध करने पर आरोपी और उसके साथियों ने हथियार दिखाकर पीड़ित को धमकाया।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
नगर थाना के थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed